top of page

Radha Story 03 - जब कृष्ण ने जपा राधा राधा

  • Writer: Radha Sevak
    Radha Sevak
  • Sep 19, 2024
  • 2 min read

Updated: Dec 15, 2024


जब कृष्ण ने जपा राधा राधा


राधा का नाम इतना शक्तिशाली है कि कृष्ण भगवान् भी इस नाम का प्रयोग करते थे।


आइये आपको कहानी सुनाते हैं , जब कृष्ण भगवान् ने राधा नाम का जाप किया था।


एक बार की बात है , श्री कृष्ण राधा से मिलना चाहते थे, और वह राधा-कुंड के पास एक वन उपवन में आये । उन्होंने गोपियों से पूछा कि , राधा से कैसे मिला जाए। गोपियों ने बताया की राधा के ससुराल वालों ने , राधा को घर की चारदीवारी में कैद कर दिया है , और वो कृष्ण से मिलने नहीं आ सकती।


अब थक हार कर , श्री कृष्ण उदास हो गए और उन्होंने गोपियों से पूछा कि अब मैं क्या करूँ। तो गोपियों ने कृष्ण को सलाह दी कि वे बैठ जाएं और राधा के अत्यंत मधुर और शक्तिशाली नाम - "राधे, राधे!" का जाप करें।


इस राधा नाम में इतनी शक्ति और इतना प्रेम था की जाप करते करते भगवान की आंखों से आंसू आ गए । ठाकुर जी का हृदय प्यार से भर गया और उनके पवित्र प्रेम ने राधिका को प्रकट होने के लिए मजबूर कर दिया और राधा रानी कृष्ण से मिलने आयी ।


उम्मीद है आपको ये प्रस्तुति अच्छी लगी होगी , मिलते रहेंगे और सदैव किशोरी जी का गुणगान करते रहेंगे ।


राधे राधे ।


When Krishna chanted Radha Radha


Radha's name is so powerful that even Lord Krishna used to use this name.


Let us tell you the story of when Lord Krishna chanted Radha's name.


Once upon a time, Shri Krishna wanted to meet Radha, and he came to a forest garden near Radha-kund. He asked the gopis how to meet Radha. The gopis told that Radha's in-laws have imprisoned Radha within the four walls of the house, and she cannot come to meet Krishna.


Now tired and dejected, Shri Krishna became sad and asked the gopis what should I do now. So the gopis advised Krishna to sit down and chant Radha's very sweet and powerful name - "Radhey, Radhey!".


There was so much power and so much love in this Radha name that tears came to the eyes of the Lord while chanting it. Thakur Ji's heart was filled with love and his pure love forced Radhika to appear and Radha Rani came to meet Krishna.


Hope you liked this presentation, keep meeting and always keep singing the praises of Kishori Ji.


Radhey Radhey.


Comments


  • Youtube
  • Instagram

Visitors : 
 

This is a Non-Profit Site devoted to Glory of Raani Maa ..
 

bottom of page